Blog Photo

उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज और ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025

उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, काॅन्टैªक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 तथा प्रदेश की जनसंख्या एवं इसका भौगोलिक विस्तार, वाहनों की बढ़ती संख्या, ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तर पर बस स्टेशन/बस पार्किंग स्थल की बढती आवश्यकता के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, काॅन्टैªक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कान्टैªक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना हेतु जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायत की सीमा से अधिकतम 05 कि.मी. के भीतर न्यूनतम् 02 एकड भूमि (स्वामित्व/लीज डीड) वाले विकासकर्ता/निवेशकर्ता द्वारा आवेदन कलेक्ट्रेट (संयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी) में उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा काॅन्टैªक्ट कैरिज आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 में प्रख्यापित व्यवस्था के प्रस्तर-3 में आवश्यक अर्हता मानदंड के अनुसार प्रस्तर-5 में उल्लिखित आवेदन प्रक्रिया के अनुसार दिनांक-09.09.2025 से 25.09.2025 तक किया जा सकता है। आवेदको को वित्तीय प्रोत्साहन हेतु स्टाम्प ड्यूटी, भू-उपयोग परिवर्तन चार्ज तथा विकास शुल्क में छूट/रियायतें नियमानुसार देय होगी।